हल्द्वानी:- मुख्यमंत्री की घोषणाओं को जल्द पूरा करें-DM
हल्द्वानी -। जन आवश्यकताओं को देखते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद भ्रमण दौरान मुख्यमंत्री से महत्वपूर्ण घोषणायें कराई गई थी। जिसमें अमृतपुर बाईपास,वाकवे माॅल के पास नाला चौडीकरण, नैनीझील संरक्षण,नारायण नगर नैनीताल मे हैलीपैड निर्माण महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने जनपद मे मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यों कीे प्रगति की समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

नैनीताल के राष्ट्रीय राज मार्ग में काठगोदाम से रानीबाग होते हुये अमृतपुर बाईपास का निर्माण किया जायेगा। इस बाईपास के बनने पर्यटक सीजन मे गुलाबघांटी रानीबाग के पास लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी तथा पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्रों मे जाने मे आसानी होगी और उनका समय जाम में व्यर्थ नही होगा। इस बाईपास के बनने से पर्यटक वाहनों केे साथ ही अन्य ट्रैफिक गौलापार होते हुये अमृतपुर के रास्ते पर्वतीय इलाकों को जा सकेंगे। वाॅकवे के पास नाला कम चैडा होने के कारण वर्षाकाल में पानी ओवरप्लो होकर शहर मे जलभराव हो जाता है। जिससे जनमानस को काफी कठिनाई का सामना करना पडता है।
जिलाधिकारी ने इस जनसमस्या को संवेदशीलता से लेते हुये मुख्यमंत्री द्वारा पुलिया को ऊंचा करने, नाला चैडीकरण तथा कैनरा बैंक के पास क्रास ड्रेनेज कार्य की घोषणा कराई तथा सचिव लोनिवि को त्वरित कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा। श्री बंसल द्वारा नैनीझील का बैथीमेट्री परीक्षण कराया था। नैनीझील के संरक्षण के लिए जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री से जनपद आगमन पर 3 करोड की नैनीझील के संरक्षण हेतु घोषणा कराई। नैनीझील के नालों का जीर्णोद्वार कार्य गतिमान है। श्री बंसल के प्रयासों से नारायण नगर नैनीताल मे हेलीपैड का निर्माण भी होगा। अभी तक केवल कैलाखान में ही लैडिंग हो रही थी। नारायण नगर मे हैलीपेड का निर्माण हो जाने से काफी सुविधा होगी।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने सोमवार को शिविर कार्यालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुये बताया कि जनपद के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 140 घोषणा समय-समय पर की गई जिसमे से अब तक 56 घोषणायें पूर्ण हो चुकी है तथा 84 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियो से कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओ को प्राथमिकता शामिल करते हुये अपने विभागाध्यक्ष से समन्वय बनाते हुये बजट आवंटन करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि महेन्द्र कुमार, हिम्मत सिह रावत, दीपक गुप्ता, एबी काण्डपाल, अधीक्षण अभियन्ता सिचाई संजय शुक्ल, पेयजल निगम ओमपाल सिह,अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड आदि मौजूद थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें