नैनीताल: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बेतालघाट में लगाया बहुउद्देशीय शिविर
बेतालघाट/नैनीताल 08 फरवरी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओडाबास्कोट विकास खण्ड बेतालघाट मे इमरान मौ0 खान सिविल जज सीनियर डिविजन/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान मे जिला समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों के द्वारा एक वृहद शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे समाज विभाग द्वारा वृद्वा पेंशन के 05, विधवा पेंशन के 07 आवेदन पत्र एवं यूडीआईडी के 04 कार्डो के आवेदन भरवाये गये। श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड जारी किये गये, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई। इसी तरह पशुपालन विभाग द्वारा पशु दवा के साथ ही बाल विकास विभाग द्वारा 10 बच्चोें को किट वितरित किये गये साथ ही शिविर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सेवा प्राधिकरण के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, श्रम,बाल विकास,उद्यान, पशुपालन,पूर्ति विभाग के अधिकारियों के अलावा ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य,पूर्व ग्राम प्रधान सीमा आर्या आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें