नैनीताल- जिला प्रशासन ने की बर्फबारी की दुश्वारियों से निपटने की पूर्व तैयारियां
नैनीताल 26 नवम्बर। शरदकाल में जनपद के पर्वतीय इलाकों मे बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। बर्फबारी से होने वाली दुस्वारियोें को दूर करने तथा जनसामान्य एवं यातायात को बहाल बनाये जाने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कैलाश टोलिया ने जिला सभागार में सम्बन्धित महकमो के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

टोलिया ने अधिकारियों से कहा कि दिसम्बर का महिना शुरू होने वाला है दिसम्बर से फरवरी के मध्य जिले में खासतौर पर पर्वतीय इलाकों तथा पर्यटक नगरी नैनीताल मे बर्फबारी की सम्भावना बनी रहती है इतिहास रहा है कि भंयकर बर्फबारी से जनसामान्य प्रभावित हुआ है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि बर्फबारी के बाद सडकों पर से तत्काल बर्फ हटाने के लिए सम्बन्धित क्षेत्रों में जेसीबी की व्यवस्था के साथ ही स्टाफ की तैनाती कर दें। मुक्तेश्वर, रामगढ, गागर, भटेलिया, धानाचुली, किलबरी, बारापत्थर, शेरकाडांडा मे काफी बर्फबारी होती हेै लिहाजा इन स्थानों पर अतिरिक्त जेसीबी किराये पर लेकर रखी जाएं ताकि हिमपात होेने के बाद तत्काल सडकों को खोला जा सके। उन्होने कहा कि बर्फबारी से किसी भी प्रकार का यातायात प्रभावित नही होना चाहिए, सडकें बर्फबारी के कुछ समय बाद खुल सकें। उन्होने विद्युत महकमे के अधिकारियों से कहा कि हिमपात के दौरान तथा बाद मेें किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति ना होने पाये। उन्होने कहा कि बर्फबारी क्षेत्रों मे जो जीर्णशीर्ण पेड़ है उनको हटाने तथा पेडों की छटाई का काम अभी से कर लिया जाए ताकि हिमपात के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित ना होने पाये।
अपर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि वह बर्फवारी क्षेत्रों के लिए पर्याप्त खाद्यान, कैरोसिन, व गैस की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही हिमवारी प्रभावित क्षेत्रों मे डीजल-पेट्रोल की व्यवस्था भी बना ली जाए। उन्होने जल संस्थान के अभियन्ता से कहा कि हिमपात के दौरान पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के लिए अभी से इंतजाम मुकम्मल कर लिये जाएं। उन्होने कहा कि आपदा से सम्बन्धित विभाग आपदा कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क मे रहेंगे तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।
बैठक मे अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, अधिशासी अभिंयता संजीव राठी, हरून रशीद, एसीएमओ डाॅ बलवीर सिंह, सहायक अभियंता विद्युत पयंक पाण्डे, सहायक अभियंता लोनिवि दीप चन्द्र तिवारी, तारा सिंह, एई जल संस्थान डीएस बिष्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें