नैनीताल- ग्वालसेवा युवा शक्ति भवाली के विजय अध्यक्ष व हिमांशु महामंत्री मनोनीत
:-उत्तराखंड ग्वाल सेवा युवा शक्ति भवाली—
विजय थापा नगर अध्यक्ष और हिमांशु भंडारी महामंत्री मनोनीत
नैनीताल। आज उत्तराखण्ड ग्वालसेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को संगठन में जोड़ने के लिए ग्वाल सेवा युवा शक्ति का गठन का अभियान तेज कर दिया है जिसमें अब भवाली नगर अध्यक्ष विजय थापा और महामंत्री हिमांशु भंडारी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री ने संगठन में आस्था जताते हुए कहा कि ग्वालसेवा युवा शक्ति युवाओं की शक्ति है जिसमें नगर के सभी युवा साथियों को जोड़ा जाएगा और पहाड़ के लोंगो की समस्याओं को लेकर संघर्ष और संगठन हित में कार्य करेंगे ।
उनके इस मनोनयन पर उत्तराखंड ग्वाल सेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा व ग्वालसेवा फाउंडेशन के निदेशक श्री हेमंत कुमार सिंह बोरा व बच्चीसिंह बिष्ट एवं संगठन के दिग्विजय सिंह बिष्ट,चन्द्रविजय सिंह बिष्ट,अधिवक्ता मनीष जोशी, महेंद्र सिंह जीना,अखिल साह,अनिल मुनगली, नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रकाश कनोजिया महामंत्री रमन कुमार व नगर अध्यक्ष राजीव साह, आनन्द कनवाल,दीपक राठौर,अभिषेक मेहता,विमल चंद्रा, संजय सुयाल, सूरज कुमार, सुनील सुयाल, त्रिवेणी बर्गली, गंगा सिंह बोरा,संजय त्यागी,दीपक बर्गली,मुकेश चन्द्र,अनिल कुमार,कमलेश बिष्ट,भुवन नाथ गोस्वामी, अभिषेक, दीपक कुमार,रवींद्र टम्टा,कमल चिलवाल, धर्मा चंदेल,दिव्यन्त साह,पवन व्यास, मुकेश कीर्ति, संजय चंदोला,ललित रावत,हरेन्द्र पडियार, राकेश कोहली, राजू रस्तोगी, गिरीश खोलिया,मो अबरार,चंद्रमौली साह ने बधाईयाँ दी और उम्मीद जताई कि सभी पदाधिकारी संगठन हित में कार्य करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें