नैनीताल-कोरोना वारियर्स SSP सुनील कुमार मीणा भी हुए संक्रमित ,Sth में भर्ती
नैनीताल। उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर जारी है। आम जनता के साथ ही फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी संक्रमित हो गए हैं।
नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। एसएसपी को कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में एहतियातन भर्ती कराया गया है।
कोरोना काल में फील्ड में मजबूती से नजर आने वाले एसएसपी आज पॉजिटिव होने के बाद उनके परिजनों का भी टेस्ट लिया गया लेकिन परिवार जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है सुशीला तिवारी अस्पताल के सीएमएस अरुण जोशी ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि की है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में आज 427 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें नैनीताल जनपद में 106 लोग संक्रमित पाए गए। कोरोनावायरस से राज्य में अब तक कुल 89645 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 81383 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें