नैनीताल: कला शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए अनिल कुमार आर्य
कला शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए अनिल कुमार आर्य
नैनीताल। राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी नैनीताल के कला शिक्षक अनिल कुमार आर्य को डायट भीमताल के द्वारा कला शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत समस्त स्टाफ द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि, विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार आर्य के द्वारा एससीइआरटी के द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत पोस्टर विधा में अपनी प्रस्तुति डाइट भीमताल को प्रेषित की। इसके लिए उनकी प्रविष्टि को चयनित करते हुए अनिल कुमार आर्य को डाइट प्राचार्य मुकुल कुमार सती के द्वारा कला शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
अनिल कुमार आर्य की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों गोकुल सिंह मर्तोलिया, हेम त्रिपाठी , अमर सिंह बिष्ट, दिशा पांडे, वीरेंद्र कुमार , शंकर लाल गंगवार, डीके शाही ,हरीश चंद्र पांडे , नीमा साह के द्वारा अनिल कुमार आर्य को बधाई प्रेषित की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें