नैनीताल- एशियाई फुटबॉल संघ के सदस्य बने डॉ गिरजा शंकर मुनगली
:-विश्व प्रसिद्ध एशियाई फुटबॉल संघ के सदस्य बने नैनीताल के रिटायर्ड कर्नल एवं उद्योगपति डॉ गिरजा शंकर मुनगली
नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध एशियाई फुटबॉल संघ के सदस्य के तौर पर रिटायर्ड कर्नल डॉ गिरजा शंकर मुनगली की नियुक्ति हुई है एशियाई फुटबॉल संघ में पूरे विश्व के 47 सदस्य देश हैं इसका मुख्यालय मलेशिया में है इसका पैतृक संगठन फीफा है एशिया में होने वाले प्रमुख फुटबॉल मैचों का संचालन यही संघ करता है डॉ मुनगली वर्तमान में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन क्लब कमेटी के चेयरमैन हैं।
उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा ने कहा कि नैनीताल निवासी श्री मुनगली के विश्व प्रसिद्ध प्रतिष्ठित एशियाई फुटबॉल संघ के सदस्य बनने पर उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव की बात है क्योंकि वह हमेशा ही उत्तराखंड के लोगों के लिए लगातार जन सेवा में रहते हैं उन्होंने महाराष्ट्र में रहकर भी उत्तराखंड के लोगों के लिए मदद की है ऐसे में विश्व में अपनी पहचान के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम भी रौशन किया है ।
उनकी इस नियुक्ति पर सत्य साधक श्री बृजेंद्र पांडे गुरुजी एवं उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन के प्रकाश कन्नौजिया, रमन कुमार, मनीष जोशी, आनंद कनवाल, कमल चिलवाल, राजीव शाह, अनिल मुनगली, दीपक बरगली, अखिल साह, रमाकांत पंत, ललित पंत, योगेश पंत, बच्ची सिंह कुलौरा, हरेंद्र पडियार अखिल भारती हिंदू महासभा के चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, ग्वाल सेवा फाउंडेशन के डायरेक्टर हेमंत बोरा, बची सिंह बिष्ट, होटल एसोसिएशन नैनीताल के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह सहित ग्वेलज्यू मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।
ब
गौरतलब है कि श्री मुनगली को महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री कोश्यारी जी द्वारा भी कोरोना काल में उत्तराखंड के लोगों सहित गरीबों असहाय लोगों की सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें