नैनीताल: उत्तराखंड ग्वाल सेवा ने किया सत्य साधक का स्वागत-अभिनंदन
नैनीताल। उत्तराखंड ग्वाल सेवा ने किया सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी का स्वागत अभिनंदन।
देवभूमि उत्तराखंड की खुशहाली की कामना। गुरु जी ने सभी भक्तजनों को दिया सुख समृद्धि का आशीर्वाद।
सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी का हल्द्वानी में उत्तराखंड ग्वाल सेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा द्वारा अपने आवास पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, श्री बृजेंद्र पांडे गुरुजी मां पीतांबरी माई की साधना में 36 दिन की निराहार दतिया मध्य प्रदेश में साधना के उपरांत महायज्ञ कर धर्मनगरी हरिद्वार से विभिन्न स्थानों से होकर हल्द्वानी पहुंचे जहां पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल, उत्तराखंड ग्वाल सेवा युवा शक्ति के जिला महामंत्री अधिवक्ता हरेंद्र पडियार, आनंद सिंह फर्त्याल, कमल कुलौरा, श्रीमती सीमा कुलौरा, श्रीमती नीमा फर्त्याल, द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा शुभाशीष प्राप्त किया गया ।

इस दौरान गुरुजी ने कहा कि वह लोक कल्याण के लिए उत्तराखंड में साधना करेंगे तथा जल्द ही उत्तराखंड में भव्य मां पीतांबरी का मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने राज्य में ग्वाल सेवा द्वारा धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहा।
श्री कुलौरा ने कहा की गुरुजी धर्म आस्था के केंद्र बने हुए हैं और प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्य के साथ साथ आस्था और अपनी संस्कृति के साथ जीवंत रहना होगा इसी से समाज एकजुट रहेगा आज उत्तराखंड में संस्कृति को बचाए रखना एक चुनौती है जिसके लिए उत्तराखंड ग्वाल सेवा प्रयासरत है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें