नशा उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता, 15 लाख रुपए की स्मैक के साथ नशे का सौदागर दबोचा- पढ़ें पूरी खबर
नशा उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता,15 लाख रुपये की स्मैक के साथ नशे का सौदागर दबोचा
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे हैं नशा उन्मूलन अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम ने नशे के सौदागर को 15 लाख रुपये की स्मैक के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की।

पकड़ा गया तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद थाना बहेडी क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत वरि’ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार, अमित श्रीवास्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, के निर्देशानुसार दिनांक-04 मार्च 2020 को थाना काठगोदाम पुलिस एवं एसओजी के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने तथा संदिग्ध अवैध स्मैक, चरस, शराब
तस्करी करने वालों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही एवं रोकथाम हेतु संघन चैकिग अभियान चलाया गया दौराने चैकिंग अभियान के एक अभियुक्त युधिष्ठर गंगवार पुत्र उमेश चन्द्र निवासी डण्डिया पो0 ऑ0 रसूलपुर तहसील/थाना बहेड़ी, जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-36 वर्ष के कब्जे से लगभग 15 लाख कीमत की 108 ग्राम स्मैक के साथ वन विभाग की चौकी कुवंरपुर गौलापार हल्द्वानी बाईपास रोड से बरामद कर गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्व थाना हाजा काठगोदाम में एफ0आई0आर0 संख्याः-39/2020 धांरा-8/21,एन0डी0पी0सी0 ,एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो से भी पत्राचार किया जा रहा है।
बरामद मालः- अभियुक्त के कब्जे से लगभग 15 लाख कीमत की 108 ग्राम स्मैक बरामद होना
गिरफ्तार अभियुक्तः- अभियुक्त युधिष्ठर गंगवार पुत्र उमेश चन्द्र निवासी डण्डिया पो0 ऑ0 रसूलपुर तहसील/थाना बहेड़ी, जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-36 वर्ष
पुलिस टीम:-
1-निरीक्षक अबुल कलाम प्रभारी एसओजी नैनीताल
2-थानाध्यक्ष नंदनसिंह रावत
3-उ0नि0 देवेन्द्रसिंह बिष्ट
4-कानि0 508 भानु प्रताप
5-कानि0 454 मोहन जुकरिया
6-कानि0 एसओजी कुन्दन कठायत
7-कानि0 एसओजी जितेन्द्र कुमार
8-कानि0 एसओजी त्रिलोकसिंह


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें