नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली। देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम जनता के साथ ही कोरोना वारियर एवं राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। निशंक ने बुधवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक दवा ले रहे हैं। उन्होंने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों को भी जांच कराने की सलाह दी है।
निशंक ने ट्वीट किया, ”आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं दवा और इलाज अपने डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ले रहा हूं। हाल में मेरे संपर्क में आए सभी लोग सर्तक रहें और अपनी जांच करा लें।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा। उन्होंने लिखा, ”शिक्षा मंत्रालय का सारा काम सामान्य तरीके से जरूरी सावधानियों के साथ चल रहा है।’ उल्लेखनीय हैं कि डॉ निशंक दो दिन पहले हल्द्वानी आए थे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें