नई दिल्ली:- एम्स से डिस्चार्ज हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोविड से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए है। आपको बताते चले कि संक्रमित होने के बाद सीएम पहले दून कोविड अस्पताल में भर्त्ती हुए थे। एक्सपर्ट्स की सलाह पर उन्हें एम्स ले जाया गया था। सीएम की पहली तश्वीर जो सामने आई है उसमें वो बेहद खुश नजर आ रहे है सीएम हाथ जोड़कर लोगो का आभार भी व्यक्त कर रहे है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज हो गए हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद देहरादून में ही होम आइसोलेशन में थे 27 दिसंबर 2020 को हल्का सा बुखार आने की वजह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया था.
डॉक्टरों की सलाह के बाद 28 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एम्स दिल्ली में मेडिकल जांच के लिए भर्ती करवाया गया था ,वहां पर मुख्यमंत्री की सेहत में लगातार तेजी से सुधार हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री को आज शनिवार को एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें