धर्म प्रवाह: लोकमंगल की कामना को लेकर कोड़री घाट पर मां बगलामुखी महायज्ञ
नवरात्र में सत्य साधक गुरु जी की साधना पूर्ण होने पर राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ
देश में सुख शांति एवं महामारी रोकथाम की कामना
बलरामपुर। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी द्वारा नवरात्रि के अवसर पर लोक कल्याण की कामना को लेकर यहां कोडरी घाट राप्ती नदी पर मां बगलामुखी जी की साधना की गई। सत्य साधक गुरु जी की साधना संपन्न होने के अवसर पर कोडरी घाट में मां बगलामुखी जी के दिव्य हवन का आयोजन किया गया।
मां बगलामुखी महायज्ञ के दौरान देश में सुख शांति, महामारी की रोकथाम तथा भक्त जनों की सुख समृद्धि की कामना की गई। 6 घंटे तक चले हवन में तमाम श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर गुरु जी ने कहा कि जगजननी मां पीतांबरा बगलामुखी जी के हवन यज्ञ से तमाम देवी आपदाओं पर अंकुश लगने के साथ ही वातावरण में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों का दमन होता है। गुरुजी ने कहा हवन का आध्यात्मिक महत्व के साथ ही वैज्ञानिक आधार भी है। गुरुजी ने बताया हवन यज्ञ से वायु में व्याप्त तमाम रोगाणुओं का विनाश होता है तथा प्राण वायु में ऑक्सीजन की वृद्धि भी होती है।
इस अवसर पर गुरु जी ने सभी भक्तजनों को अपने संदेश में कहा कि अपने घरों में विधि विधान के साथ हवन यज्ञ का आयोजन करते रहे। गौ सेवा करें ,गोपालन करें। गुरुजी ने कहा गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। गौ दुग्ध एवं उत्पादों का सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। गुरुजी ने कहा गौमाता के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। गुरुजी ने कहा आज जो प्रकृति का प्रकोप मनुष्य को भुगतना पड़ रहा है उसके लिए कहीं ना कहीं वह स्वयं जिम्मेदार है। गुरुजी ने कहा प्राकृतिक संपदाओं का अंधाधुंध दोहन तथा गौ हत्या तमाम तरह की आपदाओं को जन्म दे रही है। गुरुजी ने कहा प्रकृति संरक्षण एवं गौ वंश संरक्षण के माध्यम से विनाशकारी आपदाओं के प्रकोप से बचा जा सकता है,
अन्यथा दूसरा कोई उपाय नहीं है।
इस मौके पर भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सुरेंद्र नारायण त्रिवेदी ,राजकुमार पांडे ,योगेंद्र कौशल , राहुल मिश्र ,चौधरी अजीत सिंह , रिंकी वर्मा , राजकुमारी पांडे ,सरोज कुमारी ,पुजारी पीयूष ,कौशल राम ,सुमिरन साहू ,त्रिलोकी नाथ वर्मा ,चौधरी राजकुमार , बबलू सिंह समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें