धर्म प्रवाह: पावन राप्ती तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ, सत्य साधक का भव्य स्वागत
लोक मंगल की कामना को लेकर पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ
भक्तजनों ने गुरुजी को शॉल ओढाकर किया सम्मानित लिया आशीर्वाद
श्रावस्ती (यूपी)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक मंगल की कामना को लेकर जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी के दिशा निर्देशन में पावन राप्ती नदी के तट पर जगजननी मां बगलामुखी जी का हवन यज्ञ किया गया। इससे पूर्व भक्तजनों ने गुरुजी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान प्रधान चौधरी अजीत सिंह, योगेंद्र कौशल , आशीष कौशल , अरुण कुमार श्रीवास्तव ,पीयूष कौशल , मां गायत्री के साधक आचार्य सुरेंद्र नारायण द्विवेदी, बब्लू सिंह आदि उपस्थित रहे।
वीडियो: राप्ती तट पर हवन करते गुरुजी
मंगलवार को श्रावस्ती जनपद अंतर्गत पावन राप्ती नदी के तट पर लोक मंगल की कामना को लेकर सत्य साधक श्री गुरु जी के दिशा निर्देशन में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ के दौरान जगजननी महामाई मां पीतांबरा से देश में सुख शांति दैवीय आपदाओं की रोकथाम तथा सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की गई।

तदोपरांत सत्संग के दौरान सत्य साधक श्री गुरु जी ने अपने संदेश में कहा कि धरती आकाश पाताल समेत समस्त लोकों में महामाई की अनुकंपा बरस रही है। गुरुजी ने कहा मां के शरणागत जीव बिना किसी कष्ट के इस भवसागर से पार हो जाते हैं। गुरुजी ने कहा मां की शरणागति मिलने के बाद जीवन में फिर कुछ शेष नहीं रह जाता है गुरुजी ने कहा मां का सुमिरन करने वाले भक्तजन सुख में जीवन व्यतीत कर अंत में परम गति को प्राप्त होते हैं।
इससे पूर्व भक्तजनों ने सत्य साधक श्री गुरु जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। तथा गुरु जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। बताते चलें कि वर्तमान में गुरुजी उत्तर प्रदेश की धर्म यात्रा पर हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें