धर्म प्रवाह: आपदा काल में घबराए नहीं नियम संयम का पालन करें- सत्य साधक
सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने सभी भक्तजनों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं- आशीर्वाद

श्रावस्ती। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने नवरात्र के मौके पर सभी भक्तजनों को शुभकामनाएं आशीर्वाद देते हुए स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की है। अपने संदेश में सत्य साधक श्री गुरु जी ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व महामारी की चपेट में है, देवभूमि भारत में भी महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। गुरुजी ने कहा भूकंप , बाढ़ अकाल सूखा दैवीय आपदाओं की तरह ही यह वायरस भी एक आपदा ही है। गुरुजी ने कहा हमारा देश तमाम आपदाओं का मुकाबला करते हुए आया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इस आपदा से भी हम लोग जीतेंगे।
गुरुजी ने कहा आपदा काल में सावधानी बरतें लेकिन घबराए बिल्कुल भी नहीं अपने मनोबल को बनाए रखें अपने इष्ट देव तथा जगत जननी मां पितांबरा पर पूर्ण विश्वास रखें, नियम संयम का पालन करें। गुरुजी ने कहा सभी भक्तों के ऊपर जगजननी मां पीतांबरी की छत्रछाया बनी हुई है। हर पल हर क्षण मां की अनुकंपा बरस रही है। गुरुजी ने कहा हर समय मां का ध्यान रखें।
गुरुजी ने कहा लोंग का प्रयोग करें, घर से बाहर कहीं भी निकलते समय मास्क के अलावा मुंह में दो दाने लॉन्ग के डालें और उसका रस निगलते रहे। गुरुजी ने कहा यह प्रक्रिया बहुत आसान है। इसे सभी लोग अपनाएं। गुरुजी ने बताया यह बचाव के लिए रामबाण नुक्सा है जिसे कई लोग अपना रहे हैं।
इस दौरान गुरु जी ने सभी भक्तजनों के कल्याण की कामना करते हुए सुख समृद्धि स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
आचार्य जी तपोनिष्ठ हैं, इनसे आम जनमानस जुड़कर आध्यात्मिक लाभ ले सकता है।
भारत में शुद्ध अध्यात्मिक प्रयोगों की नितांत आवश्यकता है।
विलुप्ति के कगार पर हैं प्राचीन साधना पद्धति।