धर्म प्रवाह:शिव तत्व विवेचन एवं सद्भावना संत सम्मेलन हवन यज्ञ के साथ संपन्न
शिव तत्व विवेचन एवं सद्भावना संत सम्मेलन हवन यज्ञ के साथ संपन्न
लालकुआं(नैनीताल। यहां अवंतिका कुंज देवी मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय शिव तत्व विवेचन एवं सद्भावना संत सम्मेलन के अंतिम दिन कथा प्रवचन के साथ-साथ हवन यज्ञ के बाद विधिवत अनुष्ठान संपन्न हुआ।
अवंतिका कुंज देवी मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय शिव तत्व विवेचन एवं सद्भावना सम्मेलन के अंतिम दिन महात्मा सत्य बोधानंद ने शिव तत्व के गूढ़ रहस्यों से श्रद्धालुओं को परिचित कराया। उन्होंने कहा सत्संग सुनने वाले का मन मथुरा दिल द्वारिका काया काशी में होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि भगवान शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं लेकिन इसके लिए श्रद्धा और विश्वास का होना जरूरी है।
इस दौरान महात्मा प्रभाकरानंद आलोकानंद, परिचारिका बाई और लीलावतीबाई ने भी व्याख्यान दिए। शिव तत्व विवेचन के अंतिम दिन मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं नेहा बिष्ट, दिव्या गुठोलिया, अंशुल अग्रवाल और हिमानी मेहता को सम्मानित किया। कथा प्रवचन के पश्चात हवन यज्ञ तथा पूर्णाहुति की गई। साथ ही महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर हेमंत नरूला, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, डॉ मोहन बिष्ट, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रेमलता आर्या, बीना जोशी, सियाराम अग्रवाल, जगदीश चंद्र अग्रवाल मधु अग्रवाल, शैली अग्रवाल, केशव कांडपाल, भगवानदास वर्मा, पंडित चंद्रशेखर जोशी, मुन्नी पांडे, तारा पांडे, राज लक्ष्मी पंडित, विमला गोयल, संजीव शर्मा समेत अनेकों भक्तजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजय उप्रेती तथा रमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें