देहरादून: सीएम से मिले लालकुआं विधायक दुम्का , खनन श्रमिकों-व्यवसायियों की इन समस्याओं को उठाया
गौला ,नंधौर ,कोसी, दाबका में खनन मात्रा बढ़ाने एवं विसंगतियां दूर करने का किया अनुरोध
देहरादून। कुमाऊं क्षेत्र की प्रमुख नदियों में खनन निकासी को लेकर आ रहे व्यवधान सहित विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर लाखों मजदूरों और खनन व्यवसायियों के सामने आ रही पीड़ा को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
कुमाऊं की प्रमुख नदियों गौला , नंधौर ,दाबका ,कोसी में खनन मात्रा बढ़ाने तथा विसंगतियों को दूर करने बाबत विधायक दुम्का ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। सीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि नंधौर , कोसी दाबका में खनन मात्रा बढ़ाने एवं गौला व अन्य नदियों में विसंगतियों को दूर करने को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वार्ता हुई ।
सीएम को अवगत कराया गया कि खनन कार्य लाखों लोगों की रोजी-रोटी का प्रमुख साधन बना हुआ है, घन मीटर कम होने के कारण जल्द ही नदियों में खनन कार्य बंद होने की संभावना बनी हुई है जिसके चलते स्थानीय लोगों के ऊपर बेरोजगारी का संकट गहरा जाएगा। उन्होंने बताया सीएम ने बैठक में उपस्थित खनन सचिव से आवश्यक जानकारी लेकर उप खनिज मात्रा बढ़ाने पर सहमति दे दी है तथा विसंगतियों के बाबत नोट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
इस मौके पर बैठक में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, विधायक नवीन दुम्का ,दीवान सिंह बिष्ट ,वन निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ,दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल ,मेयर जोगेंदर रौतेला , खनन व्यवसाय प्रतिनिधि इंदर सिंह बिष्ट हरीश भट्ट मनोज मठपाल प्रकाश गजरौला आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें