देहरादून: सीएम तीरथ ने शीश नवाकर संभाली कुर्सी
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहली बार सचिवालय आये। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि त्यागी रावत भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से पहले उन्होंने पूजा अर्चना की। और जब कुर्सी की ओर बढ़े तो बैठने से पहले झुक कर कुर्सी को नमन किया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक दिखी। जब वह सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। मोदी ने संसद भवन में प्रवेश करने से पहले संसद की सीढ़ियों पर माथा टेका था। उसी तरह तीरथ सिंह रावत ने भी सचिवालय में कुर्सी पर बैठने से पहले कुर्सी को प्रणाम किया और कुर्सी पर बैठने बाद टेबल पर नमन किया।
मुख्यमंत्री रविवार को सचिवालय पहुंचे। उनके कार्यालय में पूजा पाठ और हवन हुआ, उसके बाद उन्होंने विधिवत मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली।

इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सूत्र वाक्य पर आगे बढ़ेगी व जनभावनाओं का सम्मान किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें