देहरादून: सीएम तीरथ के सचिव बने आईएएस शैलेश बगौली
देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर , मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शासन के अधिकारियों में साफ-सुथरी छवि वाले IAS अफसर शैलेश बगौली को अपना सचिव नियुक्त किया है। साथ ही अरुनेन्द्र चौहान को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नौकरशाही में अपनी team chief minister का गठन शुरू कर दिया है।
फ़िलहाल सचिव के तौर पर आईएएस शैलेश बगौली शासन में शहरी विकास-आवास और परिवहन महकमा देख रहे थे। मुख्यमंत्री के सचिव के तौर पर किस अफसर को नियुक्त किया जाता है, इस पर सभी की नज़रें टिकी हुई थी। नौकरशाही के कारण ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को विधायकों और आम जनता की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। साथ ही सरकार से पूर्व cm की विदाई का भी नौकरशाही को ही जिम्मेदार ठहराया गया था।
शैलेष बगौली वर्तमान में सचिव परिवहन, शहरी विकास आवास एवं मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का कार्यभार देख रहे थे। उन्हें इन विभागों से अवमुक्त करते हुए सचिव मुख्यमंत्री का पदभार सौंपा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें