देहरादून: सीएम के लिए सीट छोड़ने को तैयार विधायक, दिया चुनाव लड़ने का न्योता
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए सीट छोड़ने को तैयार विधायक,
बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने किया सीट छोड़ने का ऐलान कहा पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी नहीं है इच्छा। महेंद्र भट्ट का कहना है कि अपने क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है सीएम के बद्रीनाथ विधायक बनने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा तथा विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर उनको बधाई के साथ ही अपनी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का न्यौता भी दिया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना है। इसके लिए प्रदेश की किसी विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतना होगा इधर फिलहाल उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा सीट खाली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि तीरथ सिंह रावत को सल्ट से भी विधानसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है
इससे पूर्व चर्चा थी कि वह चौबट्टाखाल से लड़ेंगे। इस सीट पर विधायक सतपाल महाराज से साफ कह दिया है कि वह सीट नहीं छोड़ रहे हैं।
इसके बाद ये कयास शुरू हो चुके हैं कि आखिर मुख्यमंत्री किस सीट को खाली करा के लड़ना चाहेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें