देहरादून- राज्य में अब इतने रुपए में हो सकेगी कोरोना की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए अधिकतम दर 679 रुपये निर्धारित कर दी है ।
निजी प्रयोगशालाओं को सभी परीक्षण के पश्चात icmr के पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने के अलावा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी और सर्विलांस अधिकारी को भी एक रिपोर्ट भेजनी अनिवार्य होगी । स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने जारी किए आदेश ।
अभी तक 719 रुपये थी अधिकतम रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की निर्धारित कीमत।
सरकार के इस नए फैसले से आम आदमी के लिए कोविड-19 टेस्ट करवाना और भी आसान हो जाएगा। इससे जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी वहीं आम आदमी को भी राहत मिलेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें