देहरादून- राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न , पढ़िए स्कूल खोलने समेत तमाम महत्वपूर्ण फैसले
देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिनमें जनहित के तमाम फैसले लिए गए। आज का सबसे महत्वपूर्ण फैसला राज्य में स्कूल खोलने के बाबत हुआ। बैठक में 01 नंवबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया।
जिसमें फिलहाल 10वीं और 12 वीं की ही कक्षाएं खोलने पर निर्णय हुआ है।
:-कैबिनेट बैठक में 18 बिंदुओं पर लगी मुहर
स्कूलों को खोले जाने लेकर कैबिनेट ने गाइडलाइंस के साथ स्कूलों को खोले जाने की तैयारी,
हिमालयन गढ़वाल विश्व विधायलय का नाम बदल कर हुआ अटल बिहारी वाजपेयी गढ़वाल विश्व विद्यालय
आबकारी विभाग में ट्रेक एन्ड ट्रेस की व्यवस्था लागू
बिक्री के लिए विशेष होलोग्राम की व्यवस्था लागू
नासिक सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस के साथ अनुबंध किया गयानागरिक सुरक्षा नियमावली 2020 को मिली मंजूरी
जल मूल्यों के निर्धारण लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी समिति मदन कौशिक व धन सिंह होंगे सदस्य
अनुदान वाले अशासकीय राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय को अनुदान दिए जाने सम्बंधित मामलों पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी सरकार को देगी अपनी रिपोर्ट
महाविद्यालय छात्र निधि के जमा फंड को खर्च करने के लिए नियमावली मो मिली मंजूरी।
निदेशक उच्च शिक्षा को होगा पैसा खर्च करने का अधिकार।
सीएम, मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को छोड़, बाकी कर्मचारियों की अब नही की जाएगी कटौती
राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयो को अनुदान दिए जाने को लेकर कैबिनेट में की गई चर्चा
जिस पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी
उत्तराखंड नागरिक सुरक्षा अधीनस्थ चयन आयोग नियमावली में संशोधन
राजकीय महाविद्यालय में छात्र निधि का समुचित उपयोग और प्रबंधन के लिए बनाई गयी नियमावली
पीरुल नीति के तहत, पीरुल इकट्ठा करने पर पहले एक रुपए प्रति किलो का दाम तय था जिसे बढ़ाकर अब 2 रुपये किया गया
वर्ग 4 भूमि और वर्ग 3 की भूमि को लेकर साल 2016 में कमेटी बनी थी। जिसके बाद फिर कुछ कमेटी बनाई गई थी लिहाजा अब उसका निर्णय लिया गया है कि वर्ग 3 की भूमि को 132 धारा के तहत ना हीं रेगुलाइज किया जाएगा, ना ही मालिकाना हक दिया जाएगा
1983 और उससे पहले से कब्जे धारी को 2004 के तहत पड़ने वाले सर्किल रेट का मात्र 5% देना होगा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें