देहरादून:-सीएम रावत तीन दिन सेल्फ आइसोलेशन में , ट्विटर पर दी जानकारी
देहरादून:- सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अगले 3 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे यानि किसी से नहीं मिलेंगे कोई कार्यक्रम या बैठक नहीं करेंगे । सीएम अपने आवास से ही जन सामान्य एवं राज्य के विकास संबंधी शासन के कार्य फोन पर और वर्चुअली देखेंगे।
जी हाँ सीएम आवास में मंगलवार को एन्टीजिन टेस्ट कराया गया जिसमें सीएम से लेकर सीएम आवास और सचिवालय के सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया जिसमे सीएम उनके परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है ।
लेकिन सीएम के एक पीएसओ यानी प्राइवेट सिक्युरिटी ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई साथ ही ऑफिस स्टाफ का एक ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया ।
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम के एक ओएसडी और सीएम के आर्थिक सलाहकार पॉजिटिव पाए गए हैं ।
ऐसे में एहतियात के चलते मुख्यमंत्री ने आवास में एंटीजन टेस्ट करवाएं जिसके बाद अगले तीन दिन मुख्यमंत्री सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगें यह जानकारी सीएम ने अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें