देहरादून-पोर्टल पर फर्जी आईडी बनाकर अवैध खनन का भंडाफोड़ ,तीन गिरफ्तार
देहरादून। बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी नये-नये तरीके एंव विभिन्न माध्यम से धोखाधड़ी एवं अवैध तरीके से धन कमाने का प्रयास कर रहें है । इसी क्रम में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून निरन्तर साइबर मामलों का विश्लेषण एंव अनावरण में अग्रसर है।
एसटीएफ देहरादून को बड़ी सफलता मिली। टीम ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के ई-रवन्ना पोर्टल पर फर्जी आईडी बनाकर अवैध खनन मामले का पर्दाफाश कर तीन खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए माफिया फर्जी आईडी के माध्यम से खनन के लिए ई-रवन्ना जारी कर 25 हजार टन अवैध खनन कर सरकार को लाखों रुपये रायल्टी का चूना लगा चुके है।
गौरतलब है कि विगत दिनांक 14 जुलाई 2020 को रश्मि प्रधान नोडल अधिकारी भूतत्व एंव खनिकर्म अधिकारी की तहरीर के आधार पर मु0अ0 संख्या- 19/2020 धारा 66, 66सी आई0टी0 एक्ट साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में पंजीकृत हुआ । वादनी रश्मि प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि वह स्वंय भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग की नोडल है और उनके द्वारा बताया गया कि एक अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें विभाग की ई रवन्ना पोर्टल के माध्यम से एक फर्जी आई0डी0 संख्या MO61022325 का प्रयोग करके अवैध खनन किया जा रहा है।
एंव उपरोक्त फर्जी आई0डी0 का डेटा / विवरण भी अज्ञात लोगो द्वारा डिलिट(नष्ट) कर दिया गया है। रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 के विशेष निर्देशन में स्वतन्त्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निकट पर्यवेक्षण मे इस प्रकरण को थाना साईबर क्राईम को सौंपते हुये अपराध का सफल अनावरण करने एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उपरोक्त कार्य को आवंटित किया गया था। जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री अमर चन्द शर्मा के सुपुर्द की गयी।
विवेचना ग्रहण कर शीघ्र ही विवेचक द्वारा तत्वरियता एंव गहनता से अभियोजन में तफ्तीश आरम्भ की गयी। अभियोग में फर्जी आई0डी0 संख्या MO61022325 विक्रम सिंह बिष्ट के नाम से पंजीकृत है।
जांच में पता चला कि इस आइडी से 26 से 27 मई के बीच 25 हजार टन उपखनिज (रॉयल्टी 37 लाख चौरासी हजार 200 रुपये) का चुगान कर लिया गया, जबकि यह आइडी खनिज विभाग के रिकॉर्ड में पाई ही नहीं गई। इससे पहले मार्च में भी विक्रम सिंह की आइडी से 72 हजार रुपये की रॉयल्टी वाला 20 टन उपखनिज भी उठाया गया।
इस आई0डी0 से एक सेल पर्चेस आर्डर सतीश लोधी के नाम का निकाला गया है जिससे की अवैध खनन का कार्य करने का अपराध स्पष्ट होता है।
दौराने विवेचना यह बात प्रकाश में आयी की उपरोक्त आईडी से Purchaser सतीश लोधी उपरोक्त ST60011664 के विवरण प्राप्त हुये है एव अनुज पाल सतीश लोधी उपरोक्त का एकाउन्टेंट एवं अनुचित लाभ का साथी है तथा दलीप सिंह उपरोक्त का एनआईसी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी से लगातार सम्पर्क रहा है जिसका दौराने विवेचना सम्पर्क होना ज्ञात हुआ है । अभियुक्तगणो ने बताया कि एनआईसी उत्तराखण्ड के किसी अधिकारी/कर्मचारी से उनकी मुलाकात हुयी जिन्होने अभियुक्तगणो को यह भरोसा दिलाया कि खनन विभाग का ई रवन्ना पोर्टल व्यक्तिगत तौर पर उनके द्वारा ही तकनीकी रुप से संचालित किया जाता है. जिससे की फर्जी आईडी बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने की योजना बनी। जिसके बाद अभियुक्तगणो ने एक राय होकर इस आपराधिक कार्य को अंजाम दिया, इस फर्जी अवैध खनन से होने वाले अनुचित लाभ को अभियुक्तगण आपस में बांटते है। चूंकि अभियुक्तगणो द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक राय होकर फर्जी आईडी तैयार कर लाभ प्राप्त किया गया है एवं साक्ष्यो को नष्ट भी किया गया है, अतः अभियोग में धारा संशोधन करते हुए भा0द0वि0 की धाराएं420,467,468,471,201,120बी की वृद्धि की जाती है। अभियुक्तगणो को उनके जुर्म धारा 420, 467, 468, 471, 201, 120बी भादवि 66, 66सी आईटी एक्ट से अवगत कराते हुये आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणो से बरामद फोन में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित फर्जी आईडी एवं अन्य संदिग्ध आईडियो का विवरण भी मिला है एव अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुयी है जिसके सम्बन्ध में विवेचना जारी है।
अपराध विधि;-
भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग के ई-रवन्ना पोर्टल पर आई0डी0 बनाकर अवैध खनन का अपराध करना।
मुकदमा अपराध संख्या-19/2020 अन्तर्गत धारा 420, 467, 468, 471, 201, 120बी भा0द0वी0 व 66, 66सी आई0टी0 एक्ट।
अभियुक्तों से बरामदगी-
04 अदद मोबाईल फोन – Realme (blue colour
IPhone(Golden colour)
Samsung (Blue Colour)
POCO (Blue Colour)
विभिन्न इलैक्ट्रानिक दस्तावेज ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
दलीप कुमार पुत्र श्री गोवर्धन लाल निवासी रेशम माजरी देहरादून सतीश कुमार लोधी पुत्र श्री इन्द्र लोधी निवासी ग्राम कुड़कावाला, डोईवाला देहरादून ,अनुज पाल पुत्र श्री गोविन्द सिंह पाल निवासी रेशम माजरी डोईवाला देहरादून।
अभियोग अनावरण टीम पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा ,निरीक्षक अमर चन्द शर्मा ,हेड कांस्टेबल सुनील भट्ट , मनोज बेनीवाल , मुकेश कुमार , संदेश यादव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें