देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी और सरोवर नगरी नैनीताल में भारी बर्फबारी
देहरादून/नैनीताल। कड़ाके की ठंड के बीच सरोवर नगरी नैनीताल एवं पहाड़ों की रानी मसूरी में हुआ हिमपात। स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों के चेहरे खिले।
सरोवर नगरी नैनीताल में सीजन का पहला हिमपात । नैनीताल के उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में देर रात हुआ हिमपात, मसूरी में भारी बर्फबारी, सड़क बर्फ के सफेद चादर से ढकी। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों की आमद हुई शुरू।
मौसम विभाग की सटीक बैठी भविष्यवाणी । पर्यावरण प्रेमियों और शहरवासियों को हिमपात का इन्तजार । खुला आसमान होने से बर्फबारी की संभावना कम दिख रही है । नैनीताल में बीते वर्ष 13 बार बर्फबारी देखने को मिली थी ।

हिमपात नहीं होने के कारण खेत खलियान को हो रहा था भारी नुकसान । किलबरी, हिमालय दर्शन, नयना पीक, स्नो व्यू आदि जगहों में हुआ है हिम्पात । पर्यावरण प्रेमी पैदल ही निकल पड़े हैं बर्फबारी का आनंद उठाने ।

इधर पहाड़ो की रानी मसूरी मैं सुबह से भारी हिमपात का समाचार है मसूरी के निकटवर्ती छेत्र बुराँश खंडा, नाग टिब्बा ,धनोल्टी , सुरकण्डा देवी सहित पहाड़ो की रानी मसूरी में भारी हिमपात हुआ है जिसके चलते सुबह से ही सैलानियों का रुख मसूरी की तरफ हो रहा है।

इधर सैलानियों की भारी आमद बढ़ने के चलते स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें