देहरादून:- दैवीय आपदाओं से बचाव का एकमात्र उपाय है वृक्षारोपण- अजय भट्ट
देहरादून। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने देहरादून रेसकोर्स स्थित दून वेल पब्लिक स्कूल में हरेला पर्व के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
सांसद अजय भट्ट ने समस्त राज्य वासियों को हरेला महा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग तथा क्लाइमेट चेंज जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए प्रत्येक जन जन को एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए।

श्री भट्ट ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज बेतहाशा रूप से हो रही भूस्खलन जैसी समस्याओं से पार पाने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक खजान दास , मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा , उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया , वरिष्ठ भाजपा नेता बलजीत सोनी , मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता , क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र पाल सिंह (मोंटी), गुरप्रीत सिंह तथा अजय गांधी, राकेश त्यागी आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें