देहरादून-कोरोना वैक्सीन के रखरखाव-क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स गठित
देहरादून। राज्य में कोविड-19 से बचाव को लेकर वैक्सीन की संभावना के दृष्टिगत सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। राज्य में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन की डिमांड रहेगी। जिसके रखरखाव भंडार व शीत श्रंखला को बनाए रखने के लिए स्टेट ऑपरेशन टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बचाओ हेतु टीके लगाने की संभावना के लिए राज्य जिला व ब्लॉक स्तर पर कोविड-19 से बचाव हेतु टीके के रखरखाव भंडार व शीत श्रंखला को बनाए रखने एवं कोविड-19 की वैक्सीन के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं मूल्यांकन किए जाने के लिए स्टेट ऑपरेशन टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जिसके अध्यक्ष राज्य स्तर पर मुख्य सचिव होंगे वही जिले में जिला अधिकारी व ब्लाक में उप जिलाधिकारी इसके अध्यक्ष होंगे इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस , शिक्षा व ग्राम विकास के अधिकारी भी समिति के अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए है—




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें