देहरादून: कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत -तीन घायल
सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई अल्टो कार , हादसे में दो लोगों की मौत , तीन घायल
देहरादून। प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन सड़क हादसे में अनेक लोग अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला यहां राजधानी के विकास नगर हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र का।
राजधानी के विकास नगर क्षेत्र के हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि विकास नगर कोतवाली के स्माइल स्टोर के सामने एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा कि एक अल्टो कार जोकि देहरादून की तरफ से आ रही थी सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई आनन-फानन में गाड़ी में सवार घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से लेहमन अस्पताल भिजवाया गया।
जहां डॉक्टरों ने विकास नगर के रहने वाले सुरेंद्र रावत और जनक सिंह तोमर को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों का अभी उपचार चल रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें