देहरादून-आईएएस मंगेश घिल्डियाल पहुचें पीएमओ , मिली अहम जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड कैडर के वर्ष 2012 बैच के आईएएस मंगेश धिल्डियाल को बडी जिम्मेदारी मिली है।
घिल्डियाल पीएमओ में अनुसचिव के पद पर अगले चार वर्षों के लिये तैनात होने जा रहे है। केंद्रीय विभाग से आया पत्र तेजी से ब्यूरोक्रेसी में वायरल हो रहा है। हलांकि आज शनिवार होने के चलते सचिवालय में अवकाश ही था। इस पत्र की आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नही हो पा रही है।
बागेश्वर व रूद्रप्रयाग में डीएम रहे व मौजूदा समय में डीएम टिहरी के पद पर तैनात मंगेश घिल्डियाल अगले सप्ताह तक दिल्ली के लिये रवाना हो सकते है।
डीओपीटी से सीधे आये पत्र पर राज्य सरकार भी जल्द निर्णय लेगी। इसके साथ ही राज्य में डीएम टिहरी के पद पर भी किसी अफसर की लॉटरी खुल सकती है। कुछ माह पूर्व ही सरकार ने रूद्रप्रयाग से टिहरी जैसे अहम जिले की जिम्मेदारी मंगेश को सौंपी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें