दुस्साहस:-लालकुआं से युवती का अपहरण
:- लालकुआं से युवती का अपहरण
:-एसपी सिटी ने पुलिस टीम के साथ संभाला मोर्चा
:-युवती की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन क्षेत्रवासियों ने किया कई बार जाम लगाने का प्रयास
लालकुआं : शनिवार रात सहेलियों के साथ कोतवाली से लगी सड़क पर टहल रही युवती का कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। सहेलियों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन कार सवार युवती को लेकर हल्द्वानी की तरफ भाग निकले। युवती की बरामदगी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर लालकुआं कोतवाली को घेर लिया।
हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने देर रात बल प्रयोग किया, लेकिन प्रदर्शनकारी कोतवाली में ही जमे रहे। रात करीब 12 बजे एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर युवती की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन कर हल्द्वानी की तरफ रवाना कर दिया।
शनिवार रात करीब 10 बजे नगर के वार्ड नंबर चार निवासी युवती अपनी तीन सहेलियों के साथ कोतवाली से सटी सड़क पर टहल रही थी। तभी टांडा जंगल की ओर से कार उनके बगल में रुकी। उसमें से उतरे तीन युवकों ने युवती को पकड़ कर कार में बैठा लिया। यह देख उसकी सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग कुछ समझते तब तक कार चौराहे से हल्द्वानी की ओर मुड़ गई।

कोतवाली के ठीक बगल से अपहरण के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। युवती की बरामदगी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली में जमा हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो रात 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सख्ती पर वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद सभी देर रात तक कोतवाली के पास ही जमे हुए थे।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है , सूत्रों की मानें तो पुलिस को मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग चुके हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें