नैनीताल-दुकानें खोलने के लिए जनपद की गाइडलाइन जारी
हल्द्वानी। भारत सरकार द्वारा द्वारा लॉक डाउन के बीच दुकानें खोलने के लिए जारी गाइडलाइन के उपरांत उत्तराखंड शासन देहरादून के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा जनपद में दुकानें खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल एसएस जंगपांगी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद नैनीताल के तहसील हल्द्वानी ,कालाढूंगी , लालकुआं ,रामनगर को छोड़कर जनपद में दुकानें सुबह 7:00 बजे से सांय.6:00 बजे तक खुलेंगी।
जबकि हल्द्वानी कालाढूंगी लालकुआं रामनगर में पूर्व की तरह ही व्यवस्था लागू रहेगी। इन क्षेत्रों में पूर्व की तरह ही सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दुकानें खुलेंगीं। यहां कोई छूट नहीं दी गई है।
साथ ही समस्त जनपद में आबकारी ,नाई एवं रेस्टोरेंट की दुकानें बंद रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें