जागेश्वर:-दीपों की रोशनी से जगमगाया जागेश्वर धाम
हरीश भट्ट,जागेश्वर :- अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन- आधारशिला रखी गई , संपूर्ण भारत वर्ष के साथ ही
देवभूमि उत्तराखंड में भी घर घर में दिवाली मनाई जा रही है। यहां लोग घरों में दीपक जलाकर उत्सव मना रहे हैं वहीं उत्तराखंड के देवालय रोशनी से जगमगा रहे हैं।

इसी क्रम में यहां विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 1008 घी के दीपक जलाए गए तथा सुंदरकांड का पाठ किया गया। दिन ढलते ही मंदिर परिसर में घी के दीपक जलाकर रोशनी की गई , जागेश्वर धाम दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।
इस अवसर पर जागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट ,पूर्व ग्राम प्रधान हरिमोहन भट्ट ,पंडित लक्ष्मी दत्त ,स्थानीय व्यवसाई राजेश , विनोद भट्ट ,पंडित कैलाश भट्ट शुभम भट्ट , तनुज तारा भट्ट के अलावा तमाम लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

इधर सांयकाल में आज लोगों ने घरों में दीपक जलाकर भगवान श्री राम की आराधना की , तथा मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें