दिव्यागों का सहारा बना जीवनदान अस्पताल,निशुल्क कैंप लगाकर सैकड़ों दिव्यांग-पोलियोग्रस्त का किया उपचार-बांटे कृत्रित अंग

दिव्यांग व पोलियो ग्रस्त मरीजों का उपचार, निशुल्क कृत्रित अंग वितरण
मोतीनगर (नैनीताल)। यहां मोती नगर स्थित जीवनदान अस्पताल में निशुल्क विकलांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग जनों का उपचार व कृत्रित अंग वितरित किए गए। सुबह से लेकर शाम तक चले इस शिविर में बिंदुखत्ता ,हल्दूचौड़ ,मोतीनगर ,लालकुआं ,हल्द्वानी के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों अल्मोड़ा ,बागेश्वर , पिथौरागढ़ समेत यूपी के बरेली पीलीभीत आदि क्षेत्रों से भी दिव्यांग व पोलियो ग्रस्त लोग पहुंचे।
मंगलवार को यहां जीवनदान अस्पताल मोतीनगर के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क दिव्यांग शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग एवं पोलियो ग्रस्त रोगियों का उपचार किया गया जिसमें भारी संख्या में जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए तथा तमाम दिव्यांग व पोलियो ग्रस्त लोगों के घुटने ,हाथ ,पैर आदि की नाप ली गई जिन्हें जल्द ही कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे इसके अलावा 2 दिव्यांगों को व्हीकल स्कूटी देने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान चिकित्सकों ने सभी दिव्यांग जनों को खुश रहने आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहने आत्म निर्भर रहने के तमाम टिप्स दिए। सामाजिक कार्यकर्ती अनुपम शर्मा ने कहा कि गरीब लाचार असहाय दिव्यांग लोगों की निस्वार्थ सेवा ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
शिविर के सफल आयोजन में डॉक्टर सानिया , डॉटर पूजा , अस्पताल की डायरेक्टर डॉ रोसेटा , डॉ जानसी वर्गीस, सामाजिक कार्यकर्ती अनुपम शर्मा समेत समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें