दिल्ली- भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या ,बेटे पर भी चाकू से हमला
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में आज सुबह हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही बदमाशों ने उनके बेटे पर भी चाकू से हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली के नंदनगरी इलाके के सुंदर नगरी में भारतीय जनता पार्टी के नेता व आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी की घात लगा कर बैठे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी इसके साथ ही बदमाशों ने जुल्फिकार कुरैशी के बेटे के ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया । बताया जा रहा है जुल्फीकार सुबह नमाज पढ़ने के बाद वापस लौट रहे थे।
इस दौरान बदमाशों ने मस्जिद के बाहर जुल्फिकार को गोली मारी। तथा जुल्फिकार कुरैशी के बेटे पर चाकुओं से कई वार किए जिसे स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों की मानें तो हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे, जैसे ही पिता-पुत्र वहां पहुंचे उन पर हमला कर दिया ।
बताया जा रहा है जुल्फिकार पर पहले भी कई बार हमले हो चुके है ,जुल्फिकार भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा व संघ से जुड़े इंद्रेश कुमार के हिमालय परिवार से जुड़े हुए थे। इधर घटना से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें