दर्दनाक हादसा: बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत , एक घायल
काशीपुर( उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर से दुखद खबर। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत एक घायल। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल को पहुंचाया अस्पताल। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह यहां मानपुर रोड पर दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज सुबह नौ बजे कुमांऊ कालोनी निवासी उबेश पुत्र नजाकत (18) तथा नवीजान पुत्र नवाबजान एक बाइक से बाजार कपड़े व जूते खरीदने आ रहे थे। उनके पड़ोस में आज बारात जाने वाली है। बारात में जाने के लिए ही खरीदारी के लिए आ रहे थे। इसी बीच मानपुर रोड पर जसपुर के वीरपुरी गांव निवासी संजीव पुत्र सोहन सिंह (22) गढ़ीनेगी स्थित एक मटर प्लांट में ड्यूटी के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। वह वैशाली कालोनी निवासी अपने रिश्तेदार के घर से जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मानपुर रोड पर दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये। टक्कर लगते ही बाइक सवार दूर छिटक गये। उबेश और संजीव दोनों की ही इस भीषण दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि नवीजान बुरी तरह घायल हो गया जिसे पास में ही स्थित एक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है दोनों ही बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहने थे।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है तथा घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें