तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज में मनाया गया वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह
:-तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की ड़ौली रेंज लालकुआं में मनाया गया वन्य जीव- प्राणी सुरक्षा सप्ताह
लालकुआं। ड़ौली रेंज द्धारा वन परिसर लालकुआं स्थित सभागार मे ”वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह “ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आयोजन मे मुख्य अतिथि विधायक नवीन दुम्का ने वन , वन्य जीव , किसान के सह अस्तित्व पर ज़ोर देते हुए समन्वय की बात कही तथा वन्य जीवों से मानव का पुरातन व अटूट नाता बताते हुए मानव जीवन के लिए वन्य जीवों को आवश्यक बताया।
सभा के विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने पर्यावरण को बचाने के लिए वन्य प्राणियों की सुरक्षा व्यवस्था दूरस्त किए जाने तथा ग्रामीण क्षेत्र में वन्य जीव आ जाने पर तत्काल रेस्क्यू किए जाने पर बल दिया।

कार्यक्रम में आईएफएस प्रशिक्षु अभिमन्यु ने कहा कि वन्य जीव का तात्पर्य केवल बड़े जीव जंतु नही अपितु छोटे छोटे जीव भी हैं जिनकी सुरक्षा किया जाना आवश्यक है। वन निगम के निदेशक श्री चुफाल ने अवैध शिकार पर पूर्णत अंकुश लगा कर वन्य जीव सुरक्षा को सर्वोपरि माना। रेंज अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि वन विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टन्सिंग तथा अन्य मानकों का ध्यान रखते हुए सादगी से वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ड़ौली रेंज के अनेक वन कर्मी मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें