डीएम सविन बंसल के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र भ्रमण का दूसरा दिन , बहुउद्देशीय शिविर में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
डीएम सविन बंसल के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र भ्रमण का दूसरा दिन , बहुउद्देशीय शिविर में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
बबियाड़/भीमताल/नैनीताल 04 मार्च । पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्थ एवं दुर्गम भ्रमण के दूसरे दिन बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज बबियाड़ में बृहद बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी के शिविर में पहुंचने पर क्षेत्र वासियों द्वारा फूल मालाओं, ढोल नगाड़ों के साथ श्री बसंल का भव्य स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी के बबियाड पहुचने पर क्षेत्र वासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला तथा लोग अपनी समस्याओ के निराकरण के प्रति भी आश्वस्त दिखे। शिविर में विभागो द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई। शिविर में 117 शिकायतें पंजीकृत हुई, जिसमे से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जिलाधिकारी ने आरबीएसके टीम के माध्यम से चिन्हित डेढ़ वर्षीय बालिका अंजलि जिसका होंठ पैदायशी कटा हुआ था व तालुका में भी छेद था को सूद पोर्टल में पंजीकृत कर इलाज हेतु देहरादून भेजा गया था के होंठ का सफल ऑप्रेशन हो चुका है। जिलाधिकारी ने बालिका के तालुका का द्वितीय ऑपरेशन हेतु आरबीएसके की टीम को देहरादून ले जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा की जनपद के सभी विद्यालयों में पर्याप्त फर्नीचर शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा तथा विद्यार्थियों में पढ़ने की रूचि पैदा करने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रत्येक में स्कूल हिंदी, इंग्लिश समाचार पत्रों के साथ ही प्रतियोगी पत्रिकाएं भी लाइब्रेरी में रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में विद्यालय में वाइटबोर्ड, लाइटिंग एवं महापुरूषो की जीवनिंया, खेल सामग्री विद्यालय मे मौजूद थी। इस बात पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया तथा भ्रमण के दौरान विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया और विद्यालयों में निर्देशों का अनुपालन पाया गया।
उन्होंने ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिए व अभिभावकों से अपील की कि सभी बच्चों का बैंक खाता खुलवाएं ताकि उनकी ड्रेस व किताबों एंव छात्रवृत्ति की धनराशि उनके खातों में सीधे ट्रांस्फर हो सके। उन्होंने कहा की श्रम विभाग में श्रमिको के पंजीकरण के लिए अब पंजीकृत ठेकेदार का प्रमाण पत्र जरूरी नही है। श्रमिक स्वयं निर्माण कार्य मे 90 दिवस कार्य करने का स्वयं शपथ पत्र लगाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
शिविर में अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा ने बबियाड गेस्ट हाउस से जो 3 किमी सड़क आगे बनी है को साननी बैंड तक जोड़ने की मांग की ताकि क्षेत्र वासियों को हल्द्वानी जाने हेतु कम दूरी तय करनी पड़े, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को सर्वे करने के निर्देश मौके पर दिए। गणेश सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज पुटगांव में विज्ञान वर्ग की कक्षाएँ संचालित कराने के साथ ही सछोल कि चाहरदीवारी बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने चाहरदीवारी मनरेगा के अंतर्गत बनवाने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए। गिरीश चंद्र शर्मा ने अपनी दिव्यांग पुत्री को आवास दिलाने की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने डीडीओ को आवास सूची में नामदर्ज करने के निर्देश दिए। भवानी दत्त ने 2018 का मनरेगा कार्य का भुगतान न होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को नियमानुसार भुगतान करने के निर्देश दिए। खट्टी देवी ने स्वास्थ्य उपचार कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हायर सेंटर से खष्टी देवी के इलाज कराने के निर्देश दिए। गणेश सिंह ने 1988 में बनी पुटगांव पेयजल योजना का क्षतिग्रस्त हेड मरम्मत व टैंक मरम्मत कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निरीक्षण कर आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बबियाड से दूदूली पीएमजीएसवाई सड़क आपदा के दौरान भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई थी,जिसको ठीक कराने हेतु जिलाधिकारी ने आपदा मद से मरम्मत कराने हेतु धनराशि की स्वीकृति दी।
महेंद्र सिंह ने अल्चोना से बबियाड तक दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत कराने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को दैवीय आपदा में स्टीमेट शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शिविर में बच्चों को कॉपी, किताबे, कलर पेनसिल किट, स्वच्छता किट वितरित किए गए साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत कक्षा 6 से 12 तक कि मेधावी बालिकाओं को डिक्शनरी व उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर में पर्यटन, उद्योग, उरेडा, कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, दुग्ध, विद्युत, जल संस्थान, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाये गए।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्वावस्था के 02,सत्यापन के विभिन्न पेंशन योजना 140,एवं 01 दिव्यांग बस पास जारी किये गये, इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बीपीएल के 12 फार्म,पंचायती राज द्वारा 35 परिवार रजिस्टर, जन्म प्रमाण पत्र 06, राशनकार्ड आॅनलाइन 06,पशुपालन विभाग द्वारा 40 पशुओं को दवाये वितरित की गई। इसके साथ ही आयुर्वेदिक द्वारा 210 ओपीडी, राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, स्थायी आदि के 110 समस्याओ का समाधान किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा शुगर 32, बीपी 30 एवं एचबी की 26 जांचों के साथ ही 46 महिलाओ को सेनेटरी नैपकीन दी गई। पर्यटन विभाग द्वारा होम स्टे की जानकारी के साथ ही उद्योग विभाग द्वारा 52 लोगों को पीएमजीएसवाई के बारे मे जानकारी दी गई। विद्युत विभाग द्वारा 02 नये विद्युत संयोजन दिये गये, जल संस्थान द्वारा 5 लोगों के बिलो में सुधार किया गया तथा 89 लोगों के आधार कार्ड आॅनलाइन बनवाये गये।
बहुउददेशीय शिविर में ब्लाक प्रमुख आशा रानी,कनिष्ठ प्रमुख कृपाल मेहता,अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, प्रधान पुष्पा देवी, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य,जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी,एपीडी संगीता आर्या, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एबी काण्डपाल,जलसंस्थान संतोष कुमार उपाध्याय,एसडीओ विद्युत संजय प्रसाद, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार, डीपीआरओ अतुल प्रताप, डीएसटीओ एलएम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, डीईओ एचएल गौतम, गोपाल स्वरूप,सीबीओ डा0 पीएस भण्डारी, के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं गांववासी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें