डीएम ने जनपद वासियों से की अपील, जो व्यक्ति छुपे हैं या फंसे हैं कराएं स्क्रीनिंग…पढे पूरी खबर
नैनीताल – 10 अप्रैल।. जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि आप विदेश से आये हैं, मरकज से आये हैं, जमात से वापस आये हैं या किसी समागम से आये हैं कही छुपे हुये या फंसे हुये थे, कई लोगों के बीच आप किसी धार्मिक सत्संग या सम्मेलन से लौटे है तो प्रशासन के सहयोग से अपना स्क्रिनिंग अवश्य करा लें।
कोरोना से संक्रमित होना ना तो कोई पाप है, ना सामाजिक बुराई है और ना ही इसके संक्रमण से किसी की सामाजिक प्रतिष्ठा पर कोई फर्क नही पडता है।
उन्होने कहा कि यदि आप संक्रमित हैं तो यह संकमण आपके परिवार, समाज या मिलने, जुलने वालों को भी संक्रमित करेगा, वही यदि आप कोरोनटाइन में चंद दिन रहेंगे तो आप ठीक भी हो जायेंगे और दूसरे लोगों में संक्रमण भी नही होगा।
उन्होनेे कहा कि समझदारी दिखाइये और खुद भी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें दूसरी की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। आज के वातावरण में यह कार्य देशभक्ति है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
जिलाधिकारी महोदय नैनीताल का बहुत बहुत धन्यवाद कि आप लगातार कोरोना से निपटने के लिए प्रयासरत है।