डीएम ने कोरोनाे से निपटने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट किए तैनात..
नैनीताल-03 अप्रैल। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन सविन बंसल ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 मे निहित शक्तियों/अधिकारों का प्रयोग करते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाने, घोषित आपदा के बचाव एवं राहत कार्यो के सम्पादन हेतु सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये है। लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटोें को इस अवधि मे महामारी बीमारी अधिनियम 1987 के तहत जिला मजिस्टेटों मे निहित अधिकार शक्तियों प्रदान की है।
उन्होने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्टेट अपने सेक्टर अथवा केन्द्र पर कानूनी शान्ति व्यवस्था बनाये रखने से सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने हेतु उत्तरदायी होंगे।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन श्री बंसल ने अधिशासी अभियन्ता पेयजल अमित कटारिया को स्टेजिंग एरिया स्पोर्टस स्टेडियम में सेक्टर मजिस्टेट, सहायक अभियन्ता सिचाई अमित बंसल को शैल्टर हाउस स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी स्थित मुख्य भवन/स्पोर्टस हास्टल का सैक्टर मजिस्ट्रेट ,सहायक अभियन्ता लघु सिचाई आर,बी यादव को शैल्टर हाउस एमबी इन्टर कालेज, सहायक अभियन्ता अक्षय चौधरी को कोरेनटाइन केन्द्र सभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केन्द्र मोतीनगर एवं सहायक अभियन्ता लद्यु सिचाई एस.बी यादव को कोरेनटाइन केन्द्र प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला का सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वे सौपे गये दायित्वों के अतिरिक्त दैनिक पंजिका में शेल्टर/कोरेनटाइन में रखे गये व्यक्तियों का विवरण नाम, पिता का नाम, निवास स्थान, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, आने व जाने का विवरण व्यक्तियों के हस्ताक्षर सहित अंकन करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता अशोक कटारिया के निंयत्रण एवं दिशा निर्देशन में सुचारू रूप से सभी व्यवस्थायें को बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Pl subscribe me