टिहरी- दहशत का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार ढेर
:-दहशत का पर्याय बना आदमखोर गुलदार ढेर
:-प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल की गोली का बना निशाना , ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी जनपद से बड़ी खबर , आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार ढेर। देवप्रयाग क्षेत्र में पिछले लंबे समय से था आदमखोर का आतंक , कई लोगों को बना चुका था निवाला। राज्य के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल की गोली का बना निशाना।
देवप्रयाग व आसपास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार का हुआ अंत , क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से आदमखोर का आतंक बना हुआ था , विगत 8 अगस्त को मलेथा गांव में आदमखोर गुलदार ने घर के बरामदे में सो रही एक 31 वर्षीय युवती को निवाला बना लिया था। जिसका शव ग्रामीणों ने खेत में बरामद किया था।

अभी पिछले सप्ताह डाक बंगला रोड पर एक युवक को भी गुलदार ने निवाला बना लिया था। विगत 10 अगस्त को गुलदार ने नजदीकी बडौला गांव में 45 वर्षीय महिला तथा फरस्वाडी गांव में एक बुजुर्ग महिला को हमला कर घायल कर दिया था।
क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश भी बना हुआ था। जिसके दृष्टिगत वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने के साथ ही गुलदार को आदमखोर घोषित कर सुप्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को बुला लिया था।
जॉय हुकिल पिछले 1 सप्ताह से क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे आखिरकार विगत रात्रि उन्हें सफलता मिली और आदमखोर गुलदार उनकी गोली का निशाना बना। बताया गया कि आदमखोर गुलदार 7 वर्ष का नर है। प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल का यह 38 वां शिकार है
गुलदार के आतंक से निजात मिलने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ ही शासन प्रशासन का आभार जताया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें