टिहरी:- आदमखोर गुलदार ने सात साल की बच्ची को बनाया निवाला
टिहरी:- उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां टिहरी जिले के एक गांव में आदमखोर गुलदार ने 7 साल की मासूम बच्ची को निवाला बना लिया। घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां टिहरी के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत देवल गांव में आदमखोर गुलदार ने घात लगाकर 7 साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया , बच्ची का शव खेत में बरामद हुआ।
सोमवार की शाम देवल गांव निवासी प्रकाश नौटियाल की 7 वर्षीय बेटी पूजा बच्चों के साथ खेल कर वापस घर को आ रही थी की घात लगाकर बैठे आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के उपरांत मासूम का शव खेत में बरामद हुआ घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है तथा साथ ही वन विभाग के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश भी व्याप्त है , ग्रामीण गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग कर रहे हैं। इधर वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगा दिया है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाए दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं , घटनाओं को रोकने में वन विभाग की उदासीनता साफ नजर आ रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें