टिहरी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, तीन घायल
कार में सवार थे चार लोग, पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है, आए दिन सड़क हादसों में अनेक लोग अकाल मौत के शिकार बन रहे हैं। इसी बीच यहां टिहरी जनपद के घनसाली से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन घायल गये। बताया जा रहा है कार में 4 लोग सवार थे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती करा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को यहां बूढ़ाकेदार से एक अल्टो टैक्सी नंबर यूके 09 टीए-1196 सवार रिश्तेदारी में सिलयारी उत्तरकाशी गए थे। अल्टो टैक्सी वापसी आते समय आरगढ के घेरका बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक एक सवार गौतम पुत्र शूरवीर सिंह रावत उम्र 35 वर्ष की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। साथ में सवार अन्य लोग घायल हैं जिनमें संजय पुत्र मोर सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम चमियाला, कैलाश पुत्र उमेश राणा उम्र 30 वर्ष थाती बूढ़ाकेदार को सामान्य चोटें आई हैं। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती करा दिया गया है। एक अन्य सवार मनोज सिंह नेगी पुत्र जबर सिंह नेगी उम्र 50 वर्ष ग्राम आगर थाती बूढ़ाकेदार को जॉलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें