जानें कैसा रहेगा नव संवत्सर,आखिर कब तक समाप्त होगा कोरोना का प्रभाव-बता रहे है युवा ज्योतिषाचार्य महेश चंद्र शास्त्री…
नव संवत्सर का नाम प्रमादी , देश में रहेगी सुख शांति , अप्रैल माह के अंत तक हो जाएगा कोरोना वायरस का प्रकोप समाप्त– सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का करें पूर्ण पालन-घर में रहे ,अपने घरों में ही रहकर नवरात्र में करें मां चंडिका की उपासना।
धैर्य रखें सभी के जीवन में आएगी खुशहाली-
शास्त्री महेश चंद्र जोशी
भारतीय हिन्दू नववर्ष 25 मार्च 2020 से शुरु हो गया है संवत् 2077 श्रीशाके 1942 दिन बुध से शुरु हो रहा है इस बार नये संवत्सर का नाम प्रमादी है।
युवा ज्योतिषाचार्य शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि इस संवत्सर में राजा बुध एंव मंत्री चन्द्र है राजा व मंत्री सौम्य ग्रह होने से देश व राज्य में शान्ति की स्थिती बनी रहेगी शास्त्री महेश चन्द्र जोशी बताते है कि राजा बुध और नये संवत्सर की शुरुवात भी बुधवार होने से एक बहुत अच्छा योग बनता है जिसे राष्ट्र मे कई जो पुरानी समस्या का सामाधान करने में सरकार इस पूर्ण रुप सफलता प्राप्त करेगीं।
शास्त्री जोशी का कहना है कि इस वर्ष खण्डरवृष्टि के योग है कहीं अत्यधिक वर्षा तो कहीं अत्यधिक कम वर्षा होने से सूखे की मार पडे़गी।
नव संवत्सर मेष सिंह धनु राशि के जातको को तथा विषुवंत संक्रान्ति वैशाख के प्रथम दिन वृष कन्या मकर राशि के जातकों को चन्द्रमा अपैट रहेगा इसकी शान्ति के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करायें अपने पुरोहितजी को मोती रत्न चाँदी चावल दही घी सफेद वस्त्र दक्षिणा सहित दान करे इस बार धनु मकर कुम्भ में शनिदेव का त्रास रहेगा एंव वृष मिथुन धनु वृश्चिक में राहु व केतु का वास रहेगा ।
शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि
इस नवरात्रि में माँ चण्डिका देवी की उपासना से जो देश विदेश में कोरोना नामक महामारी तेजी से फैल रही है माँ की उपासना से शीघ्र अप्रैल माह के अन्तिम दिनों में पूर्णतया समाप्त हो जायेगी।
शास्त्री महेश चंद्र जोशी का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सभी लोग पूर्ण रूप से पालन करें अपने घरों में रहें ,अपने घरों में रहकर ही नवरात्र में मां चंडिका देवी की उपासना करें। धैर्य रखें, यह नव वर्ष सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आएगा।
शास्त्री महेश चंद्र जोशी
बिंदुखत्ता (नैनीताल) उत्तराखंड
मोबाइल-8192851319
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें