जश्ने बचपन- आज वर्ड वार्चिंग डे ,जानिए सुंदर पक्षी मैना के बारे में
रामनगर। स्कूली बच्चों के व्हाट्सएप्प ग्रुप, “जश्न ए बचपन”में आज बर्ड वॉचिंग का दिन है। आज की एक्सपर्ट हैं रामनगर से माहम अली। अपने इस वक्तव्य के साथ उन्होंने आज के दिन की शुरुआत”नमस्कार सुप्रभात। में माहम अली कक्षा 5 संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा और आज के दिन ‘पक्षी अवलोकन’ की संचालक।

. आज हम लोग बात करेंगे एक ऐसे पक्षी के बारे में जो बहुत ही सुन्दर और छोटा सा पक्षी है और इसकी आवाज तो बहुत ही मधुर, सुन्दर और सुरीली होती है। ये एशिया के कुछ ही देशों में पाया जाता है और इसे एशिया की देशी चिड़िया कहकर भी बुलाया जाता है।

यह काले, भूरे और चितले रंग की होती है और ज़्यादातर खेतों, मैदानों और जलाशयों के निकट पाई जाती है, ये सर्वहारी होती है और कीड़े-मकोड़े खाती है। इसकी गर्दन का रंग काला और चोंच का रंग नारंगी होता है। तो इसका नाम है मैना और गुलगुचिया। इसका scientific name है Acridotheres Tristis है, और इसकी बारह प्रजातियां होती हैं। यहां इसके कुछ फोटो हैं।”


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें