जम्मू:-मां वैष्णो देवी ऑनलाइन यात्रा रजिस्ट्रेशन- हेलीकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से
:-माता वैष्णो देवी यात्रा रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगी
जम्मू:- मां के भक्तों के लिए खुशखबरी , माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू होने वाली है।
माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त बुधवार से शुरू होगी।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार के मुताबिक वैष्णो देवी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से 5 सितंबर तक है। यात्रा के इच्छुक रजिस्ट्रेशन कर माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सरकार ने विगत 16 अगस्त को मां वैष्णो देवी की यात्रा की अनुमति दे दी थी। जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
जिसमें कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट व मास्क अनिवार्य
10 साल से छोटे या फिर 60 साल से ऊपर के लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को भी प्रथम चरण में यात्रा करने की इजाजत नहीं है , हर श्रद्धालु को मास्क या फिर फेस शिल्ड पहनना अनिवार्य होगा और शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें