जनसंवाद कार्यक्रम में डीआईजी कुमाऊं ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, नशे के सौदागरों पर गैंगस्टर व मनचलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
बिंदुखत्ता (नैनीताल)। जनसंवाद कार्यक्रम में डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने यहां सीनियर सिटीजन व क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना तथा तमाम समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
इस दौरान क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों व भूतपूर्व सैनिकों ने डीआईजी के समक्ष ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ता नशे का प्रचलन अवैध कच्ची शराब स्मैक ,गौलानदी वाहनों से अव्यवस्था, मनचलों द्वारा छात्राओं से अभद्रता समेत तमाम ज्वलंत समस्याओं को उठाया।
जिस पर डीआईजी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नशे के सौदागरों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए गैंगस्टर लगाने , मनचलों पर सख्त कार्रवाई के अलावा गौला नदी वाहनों के व्यवस्थित संचालन के कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए।
इस दौरान डीआईजी श्री जोशी ने कहा कि पुलिस आम जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करें, कोई भी फरियादी थाने में आता है उसकी समस्या को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका निराकरण किया जाए।
डीआईजी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उनकी कोई समस्या का समाधान कोतवाली में नहीं होता है तो वह उनसे बेझिझक संपर्क कर सकता है।
इस दौरान डीआईजी ने क्षेत्र के बुजुर्गों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनका हालचाल भी जाना। कार्यक्रम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें