चोरगलिया की किन ज्वलंत समस्याओं को लेकर देहरादून पहुंचे समाजसेवी ललित आर्य , पढ़ें पूरी खबर
समाजसेवी ललित आर्य ने स्वास्थ्य सचिव को दिया ज्ञापन—
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगलिया के उच्चीकरण की मांग,

चोरगलिया/देहरादून।
क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी ललित कुमार आर्य ने देहरादून में स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन देकर चोरगलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग की है।
श्री आर्य ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को ज्ञापन देते हुए कहा कि जिला नैनीताल के विकासखंड हल्द्वानी अंतर्गत चोरगलिया में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकरण करने की अत्यंत आवश्यकता है । यहां की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। हल्द्वानी से चोरगलिया की ओर 3 नदियां नाले पडते हैं बरसात में यह उफान में आ जाते हैं तथा मार्ग अवरुद्ध हो जाता है ।

गंभीर व दुर्घटना घटित मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को हल्द्वानी ले जाना असंभव रहता है। इसके अलावा सांप के विषदंश के मामले भी क्षेत्र में अत्यधिक होते हैं उचित व्यवस्था के अभाव में कई लोग जान गंवा चुके हैं।
उन्होंने कहा चोरगलिया के नजदीक के क्षेत्र गोनीयारों ,डोबा , हरीश ताल ,कोंता ,गांजा ,लूगढ ,चौगनिया , नैथना ,ककोड़ के लोग भी आश्रित हैं खत्तों के लोग जौलाशाल ,हंसपुर रंसाली ,रैखाल खत्ता ,सिडकुल के लोग भी आते हैं ,मानक से अधिक जनसंख्या होने से अव्यवस्था रहती है।
उन्होंने जनहित को देखते हुए इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की अपील की।
इसे भी पढ़ें…
समाजसेवी ललित आर्य ने मुख्य सचिव को भी दिया ज्ञापन , चोरगलिया सितारगंज मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग….

चोरगलिया। चोरगलिया से सिडकुल सितारगंज मार्ग की जर्जर हो चुकी हालत के कारण अब तक अनेक लोग सड़क हादसों में अकाल मौत के शिकार हो चुके हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी ललित आर्य ने देहरादून में मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर उक्त राजमार्ग के अति शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की है।
श्री आर्य ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देते हुए बताया कि हल्द्वानी से चोरगलिया-सिडकुल सितारगंज का मुख्य राजमार्ग चोरगलिया बाजार से सिडकुल सितारगंज तक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसके चलते रोजाना यहां पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
उन्होंने बताया यह मार्ग नानकमत्ता , टनकपुर ,किच्छा , बरेली , नेपाल , चंपावत , पिथौरागढ , चाइना , सीमा को जोड़ता है एंव यातायात का मुख्य मार्ग है। जिसमें चोरगलिया मुख्य बाजार से सिडकुल सितारगंज तक 10 किलोमीटर मार्ग बेहद जर्जर हालत में पहुंच चुका है , सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन लोग सड़क हादसों में अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने मुख्य सचिव को बताया कि इससे पूर्व क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता धन सिंह कार्की मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दो बार इसकी शिकायत भी ,कर चुके हैं, श्री आर्य ने जनहानि रोकने के लिए उक्त मार्ग के अति शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की है।
मुख्य सचिव ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग को तुरंत कार्रवाई के लिए आदेशित किया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें