चमोली:-बादल फटा ,मलबे में दबकर जेई की मौत- तीन घायल
चमोली:- उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश आपदा बनकर बरस रही है। भारी बारिश के चलते पहाड़ों में आए दिन हादसे हो रहे हैं।
यहां चमोली जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है ,चमोली जिले के पोखरी ब्लाक के ताली कंसारी गांव में आज मंगलवार की तड़के 3:00 बजे बादल फटने से मकान के ऊपर भारी मात्रा में मलबा आ गया। मकान में सड़क का निर्माण कार्य करा रही कंपनी के जेई, मशीनों के आपरेटर व मजदूर सो रहे थे। मलबे की चपेट में आकर जेई की मौत हो गई तथा अन्य तीन मशीन चालक व मजदूर घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
मृतक जेई का नाम मयंक सेमवाल (24) पुत्र श्री सतीश चंद्र निवासी ग्राम बेनोली पोस्ट तिलवाड़ा जनपद रुद्रप्रयाग बताया जा रहा है। घायलों में पोकलैंड मशीन आपरेटर जयपाल सिंह (31) पुत्र श्री जोगी राम, निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस टिंबी थाना सिलाई जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश, जेसीबी चालक अनिल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट ऑफिस कलसिर पोखरी व हेल्पर रमेश (24) पुत्र चंचल निवासी निवासी बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल शामिल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें