चमोली- खाई में गिरे बाइक सवार मां-बेटा , सर्च अभियान जारी
लापता मां-बेटा की धौली गंगा में बहने की जताई जा रही है आशंका , पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी
चमोली। रविवार को तपोवन से आगे मलारी की तरफ शलधार के पास दोपहर लगभग 12.30 बजे मोटरसाइकिल हंक यूके 07 डब्ल्यू-9929 रोड के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिससे मोटरसाइकिल चालक पंकज बहादुर पुत्र स्वर्गीय नर बहादुर निवासी नेपाल हाल निवासी सुराई थोटा उम्र 19 वर्ष तथा उनकी माता मधु देवी पत्नी स्वर्गीय नर बहादुर निवासी उपरोक्त उम्र 45 वर्ष रोड से अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गए।
सूचना पर जोशीमठ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा मौके पर सर्च अभियान चलाया लेकिन लापता व्यक्तियों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। खाई के नीचे धौली गंगा है। एसडीआरएफ धौली गंगा में उपरोक्त लोगों के बह जाने की शंका को मद्देनजर रखते हुए गए उक्त स्थल पर नदी किनारे लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। देर शाम तक सर्च अभियान जारी था समाचार लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि सोमवार को भी अभियान जारी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें