चमोली- गोरसों बुग्याल में बिछुड़े पर्यटक की हुई मौत
नोएडा से घूमने के लिए ओली गोरसों आया था पर्यटकों का पांच सदस्यीय दल
चमोली। जोशीमठ तहसील क्षेत्रान्तर्गत औली-गोरसों ट्रैकरूट से एक दुखद खबर आ रही है, अपने साथियों के साथ ट्रैकिंग पर निकले एक पर्वतारोही के बिछड़ने से उसकी मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने ने सर्च अभियान चलाकर पर्वतारोही को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।
उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि पांच साथियों का यह दल नोएडा से घूमने के लिए औली गौरसों आया था। गौरसों बुग्याल में ट्रैकिंग के दौरान यह पर्यटक अपने अन्य चार साथियों से आगे निकल कर बिछड गया। इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, तहसील एवं स्थानीय लोगों की मदद से रविवार सुबह से पूरे ट्रैकरूट पर सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसमें गौरसों ट्रैकरूट पर यह व्यक्ति बेसुध अवस्था में मिला। इस व्यक्ति को रेस्क्यू कर जोशीमठ अस्पताल लाया गया। यहाॅ पर चिकित्सकों की टीम ने इसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पर्यटक का नाम उद्योेत शर्मा, उम्र 22 वर्ष, जम्मू कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है।
मृतक के साथ घूमने आए मित्र
1-अवनीत सिंह 23 उम्र वर्ष भदोही यूपी,
2-अभिनव यादव उम्र 23 वर्ष प्रतापगढ़ यूपी,
3-प्रभात तिवारी 22 उम्र वर्ष अमेठी यूपी,
4-सतीश तिवारी उम्र 23 वर्ष भदोही यूपी,
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें