चमोली आपदा:आज 12 शव बरामद , रेस्क्यू अभियान जारी
रविवार अब तक 12 शव बरामद
लापता 204 लोगों में से अब तक 50 शव बरामद , राहत बचाव व सर्च अभियान युद्ध स्तर पर जारी
चमोली । आपदाग्रस्त क्षेत्र तपोवन टनल में रेस्क्यू अभियान जारी है। आज अभी तक टनल से 05 शव बरामद किये जा चुके हैं। रैणी गांव से रेस्क्यू टीम को 6 शव मिले हैं रुद्रप्रयाग में 1 शव बरामद हुआ है।

आज कुल 12 शव बरामद किये जा चुके हैं। इस तरह 204 लापता लोगों में से 50 के शव बरामद हो चुके हैं।

चमोली जिले की डीएम स्वाति भदोरिया का कहना है कि टनल मेंं रेस्क्यू ऑपरेशन और तेज किया जाएगा।

हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 16 फ़रवरी के बीच पूरे इलाके में मौसम खराब रहेगा। बारिश की भी संभावना बताई जा रही है, ऐसे में रेस्क्यू टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि आपदा के बाद ऋषि गंगा की अपर स्ट्रीम में बनी झील से फिलहाल कोई भी खतरा नहीं है। इस झील से पानी का लगातार रिसाव हो रहा है। इस झील के सामने आने से खतरे की आशंका जताई गई थी।

डीजीपी ने झील के किनारे वार्निंग ऑटोमेटिक अलार्म सिस्टम भी लगाने की बात कही है। ये सिस्टम तब यूज में आएगा जब झील से कोई बड़ा खतरा बन रहा हो तो सिस्टम ओटोमेटिक अलार्म देकर लोगों को अलर्ट करेगा। ये सिस्टम पेंग गावं, रैणी और तपोवन में लगाया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि जब तक अलार्म सिस्टम नहीं लगता है तब तक एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है, जो अलार्मिंग सिस्टम का काम करेंगीं। टीम तीनों गांव में रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें